संगठनात्मक संरचना

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग
संगठनात्मक संरचना
    इस विभाग के अन्तर्गत शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव एवं अनुसचिव के 1-1 पद तथा 3 अनुभाग सृजित किए गए हैं।
    विभाग के अधीन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, निदेशालय कार्यरत है, जिसमें निदेशक का एक पद तथा संयुक्त निदेशक (पी.सी.एस. संवर्ग) का एक पद तथा संयुक्त निदेशक (विभागीय संवर्ग) के तीन पद तथा मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी का 1 पद सृजित है।
    उपनिदेशक के 20 पद-दो पद मुख्यालय स्तर तथा 18 पद मण्डल स्तर (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या तथा झांसी) में सृजित हैं तथा 75 जनपदों में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद सृजित है।

    प्रशासनिक व्यवस्था एवं विभागीय संगठन का चार्ट