राज्य निधि योजनाएँ

राज्य निधि योजनाएँ
क्रमांक राज्य निधि योजनाएँ कार्रवाई
1. उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना। देखें आवेदन करे
2. उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन जिनका खेल / ललित कला / संगीत / नृत्य / फिल्म / थिएटर / साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना। देखें आवेदन करे
3. दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बेंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (उच्च समर्थन की आवश्यकता वाले उपकरण) क्रय हेतु वित्तीय सहायता। देखें आवेदन करे
4. उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन जो गंभीर बिमारियों यथा : कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हों अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हों , को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता देखें आवेदन करे
5. दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर सम्बध्द हितधारकों का उन्मुखीकरण / प्रशिक्षण कार्यक्रम (इन - सर्विस ट्रेनिंग ) देखें आवेदन करे
6. दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में गणित अथवा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अथवा मनोवैज्ञानिक आदि प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता। देखें आवेदन करे
7. दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में खेल सुविधाओं का विकास, खेल उपकरण क्रय हेतु वित्तीय सहायता। देखें आवेदन करे
8. दिव्यांगजनो के पुनर्वासन से सम्बंधित सामाजिक, चिकित्सीय, शैक्षिक एवं विधिक (कानूनी) आदि विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हेतु वित्तीय सहायता। देखें आवेदन करे